Seraikela Kharsawan News : वाहन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत

नीमडीह के लुपुंगडीह एफसीआइ गोदाम के पास हुई दुर्घटना

By AKASH | November 10, 2025 10:52 PM

चांडिल.

नीमडीह थाना के टाटा-पुरुलिया मार्ग एनएच-32 पर लुपुंगडीह एफसीआइ गोदाम के पास सोमवार रात आठ बजे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान राज मिस्त्री शिवचरण गोप (45) चिंगड़ीडीह गांव निवासी के रूप में की गयी है. आसपास के लोग घटनास्थल के पास पहुंचे. शिवचरण गोप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह पुलिस अस्पताल पहुंची. घटना के बारे में जानकारी हासिल की. जानकारी के अनुसार शिवचरण गोप लुपुंगडीह से चिकन लेकर बाइक से अपना घर आ रहा था. तभी वही किसी वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद काफी देर तक सड़क किनारे पड़ा रहा. बाद में ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ी. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जायेगा. पुलिस वाहन का पता लगाने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है