आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग

Major Fire in Plastic Factory: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र (आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया) में प्लास्टिक की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गयी. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई कीमती उपकरण जल गये हैं. पुलिस का कहना है कि आग पर 90 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है.

By Mithilesh Jha | September 23, 2025 5:01 PM

Major Fire in Plastic Factory: जमशेदपुर से सटे झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में मंगलवार को भीषण आग लग गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि आग फैलने से पहले सभी कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

फेज-2 के अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्री में लगी आग

आग आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित ‘अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्री’ में लगी. सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगने के बाद फैक्टरी परिसर में रह रहे कर्मचारियों के परिवारों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया.

आग पर 90 प्रतिशत तक काबू पाया

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और आग पर 90 प्रतिशत काबू पा लिया गया है. सरायकेला-खरसावां पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है. हालांकि सटीक वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

आग से कीमती उपकरणों को हुआ नुकसान – एएसआईए

आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एएसआईए) के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि आग सुबह लगी और इसने कीमती उपकरणों को नुकसान पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

ED Raid: रांची और दिल्ली में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा

बिनोद बिहारी महतो : झारखंड आंदोलन के भीष्म पितामह, ‘पढ़ो और लड़ो’ के प्रणेता

झारखंडी झुमका और चांदी के गहनों पर फिदा दिल्ली वाले, 25 लाख से अधिक का हुआ कारोबार