Seraikela Kharsawan News : भागवत कथा के श्रवण से होती है मोक्ष की प्राप्ति : पं गोपाल प्रसाद
रानीसती दादी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
सरायकेला. सरायकेला के रानी सती दादी मंदिर में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. कथावाचन कोलकाता से आये पंडित गोपाल प्रसाद जोशी ने की. प्रथम दिन की कथा में श्रद्धालुओं को भागवत माहात्म्य और हिरण्याक्ष वध की कथा सुनायी. पंडित जी ने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण वेदों के समान पवित्र और भगवान के स्वरूप हैं. इसके श्रवण से पाप नष्ट हो जाते हैं. पितृपक्ष के समय भागवत सुनने से पितरों को भी पुण्य की प्राप्ति होती है. उन्होंने हिरण्याक्ष के अतुल शक्ति और उसके वध की कथा सुनाते हुए कहा कि धर्म कभी पराजित नहीं हो सकता और भगवान विष्णु ने वराह अवतार में पृथ्वी की रक्षा की थी. कथा के बाद महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर सरायकेला भक्त मंडली सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
