Seraikela Kharsawan News : कुचाई और दलभंगा ने जीते मैच

खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में खेलो झारखंड की तर्ज पर हॉकी प्रतियोगिता आयोजित

By ATUL PATHAK | October 5, 2025 10:58 PM

खरसावां

. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में रविवार को खेलो झारखंड की तर्ज पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में अंडर-19 व अंडर-17 के बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां को हराकर प्लस टू उच्च विद्यालय कुचाई की टीम विजेता बनी. इसी तरह अंडर-17 में आवासीय विद्यालय, संजय (सरायकेला) को हराकर प्लस टू उच्च विद्यालय, दलभंगा (कुचाई) की टीम विजेता बनी. सभी टीमों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. हालांकि, जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में टीमों की भागीदारी कम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है