profilePicture

Snake Bite: कोल्हान में सर्पदंश के सबसे अधिक मामले, केवल डेढ़ साल में इतनी अधिक मौतें, आंकड़े देख चौंक जायेंगे आप

Snake Bite: कोल्हान के तीनों जिले सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम में सर्पदंश के मामले सबसे ज्यादा आते हैं. हरे-भरे जंगल, नमी वाली जमीन और झाड़ियों से घिरे इन जिलों में सांपों की सक्रियता सबसे अधिक देखी जाती है. बीते डेढ़ सालों में झारखंड के कोल्हान से सर्पदंश के जो आंकड़ें सामने आये हैं, वो आपको चौंका देंगे.

By Dipali Kumari | July 17, 2025 1:29 PM
an image

Snake Bite: मानसून शुरू होते ही गांव के हरे-भरे वातावरण में सांप निकल ही आते हैं. खास कर वैसे गांव जो घने जंगलों के आसपास बसे हैं. ऐसे गांवों में बरसात के दिनों में सांपों का आना बहुत आम बात है. कई बार ये सांप बिना किसी को नुकसान पहुंचाएं चले जाते हैं, तो कई बार विषैले सांपों के जहर से लोगों की मौत हो जाती है. बीते डेढ़ सालों में झारखंड के कोल्हान से सर्पदंश के जो आंकड़ें सामने आये हैं, वो आपको चौंका देंगे.

डेढ़ सालों में 900 से अधिक सर्पदंश के मामले

कोल्हान के तीनों जिले सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम में सर्पदंश के मामले सबसे ज्यादा आते हैं. हरे-भरे जंगल, नमी वाली जमीन और झाड़ियों से घिरे इन जिलों में सांपों की सक्रियता सबसे अधिक देखी जाती है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि पिछले डेढ़ साल में इन तीनों जिलों में 900 से अधिक लोग सर्पदंश का शिकार हुए हैं. इनमें से 14 से अधिक लोगों की जान चली गयी.

पूर्वी सिंहभूम में सर्पदंश के आंकड़े

जिला सर्विलेंस रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी सिंहभूम में जनवरी से जुलाई 2025 तक 56 सर्पदंश के मामले आये. जबकि एमजीएम अस्पताल के आकड़ों के अनुसार जनवरी से जुलाई 2025 तक कुल 126 मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जिनमें से अप्रैल से जुलाई के बीच 3 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा गांवों में अधिकतर लोग सांप काटने के बाद अस्पताल जाने के बजे झाड़-फूंक करवाते हैं. ऐसी परिस्थिति में मौत होने पर वे आंकड़े दर्ज भी नहीं होते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सरायकेला-खरसावां में सर्पदंश के आंकड़े

सरायकेला जिले में वर्ष 2024 से अबतक कुल 438 सर्पदंश के मामले दर्ज हुए हैं. इनमें से अधिकांश मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. जुलाई 2024 में सर्वाधिक 76 मामले सामने आए, वहीं 2025 में अब तक जून में 61 और जुलाई के पहले पखवाड़े तक 28 मरीज अस्पताल पहुंचे हैं.

पश्चिमी सिंहभूम में सर्पदंश के आंकड़े

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सदर अस्पताल में जनवरी से जुलाई 2025 तक सांप काटने की शिकायत लेकर 234 मरीज भर्ती हुए, जिनमें 5 की मौत हो गयी. वहीं 2024 में अप्रैल से दिसंबर के बीच 436 मरीज अस्पताल पहुंचे थे और 6 लोगों की मौत हुई थी.

कोल्हान क्षेत्र में पाये जाने वाले विषैले सांप

कोल्हान क्षेत्र में कई विषैले सांपों की प्रजातियां हैं, जिनमें प्रमुख है भारतीय नाग, कॉमन करैत, रसेल वाइपर, बैंडेड करैत, बैंबू पिट वाइपर और सालाजार पिट वाइपर. इनमें नाग, करैत और रसेल वाइपर के काटने से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. अन्य प्रजातियों के मामले अपेक्षाकृत कम हैं.

इसे भी पढ़ें

एक साथ मिलेगी 3 माह की राशि, अगले सप्ताह अकाउंट में आयेंगे खटाखट पैसे, पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

पावर ग्रिड में डकैती के बाद जागा नगर निगम, आसपास के झुग्गी-झोपड़ियों पर चला बुलडोजर; डकैती मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित

Jharkhand News: झारखंड में फाइलेरिया के खिलाफ बड़ी जीत, 2024 की तुलना में 65% कम हुए मरीज

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version