झारखंड स्थापना दिवस 2025, सरायकेला में होगा भव्य आयोजन, डीसी ने दिये कड़े निर्देश

Jharkhand Foundation Day 2025: झारखंड स्थापना दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर सरायकेला डीसी नितीश कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की. 11 से 15 नवंबर तक जागरूकता रथ, फ्लैश मॉब, साइकिल रैली समेत कई कार्यक्रम होंगे. 18 नवंबर से "आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार" शिविर शुरू होंगे और तीन नवंबर से विशेष राजस्व शिविर लगाए जाएंगे.

By Sameer Oraon | November 1, 2025 8:02 PM

Jharkhand Foundation Day 2025, सरायकेला (शचिंद्र कुमार दाश): झारखंड स्थापना दिवस समारोह-2025 की तैयारियों को लेकर सरायकेला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए विभागवार जिम्मेदारियां तय करते हुए समयबद्ध कार्य निष्पादन का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस राज्य की एकता, अस्मिता और विकास का प्रतीक है. इसे भव्य, अनुशासित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन (टाउन हॉल) में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें झारखंडी लोकनृत्य, लोकगीत और पारंपरिक कला की प्रस्तुति दी जाएगी.

11 से 15 नवंबर तक जागरूकता कार्यक्रम

डीसी ने निर्देश दिया कि 11 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक राज्य स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियों के अनुरूप जिले में जागरूकता रथ, फ्लैश मॉब, साइकिल रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.

Also Read: 43 साल पुरानी जमीन ‘गायब’! सर्वे टीम ने 5.55 एकड़ दूसरे के नाम कर दी, डीसी ने दिए जांच के आदेश

11 नवंबर को ‘रन फॉर झारखंड’

उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर को जिला और प्रखंड स्तर पर “रन फॉर झारखंड” का आयोजन होगा. इसमें विद्यालयों के विद्यार्थी, युवा वर्ग और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. 11 से 14 नवंबर तक विद्यालयों और महाविद्यालयों में चित्रकला, कविता, भाषण और अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी. श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने सभी कार्यालय परिसरों में साफ-सफाई, रंग-रोगन और प्रकाश व्यवस्था को समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए. वहीं, 14 नवंबर को सामाजिक मुद्दों पर आधारित नुक्कड़ नाटक के आयोजन होंगे.

18 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम

बैठक में डीसी ने बताया कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” के तहत 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे. शिविरों में जाति, आय, जन्म प्रमाण पत्र सहित सरकारी योजनाओं से संबंधित स्वीकृति-पत्र मौके पर उपलब्ध कराए जाएंगे. सभी बीडीओ और सीओ को पंचायतवार रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया.

तीन नवंबर से राजस्व शिविर

उन्होंने कहा कि 3 नवंबर से सभी अंचलों में 10 दिनों तक विशेष राजस्व शिविर लगेंगे. इन शिविरों में नामांतरण, म्यूटेशन, सीमांकन और भूमि से जुड़े अन्य मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय, एडीसी जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, डीपीआरओ अविनाश कुमार सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ और सीओ उपस्थित थे.

Also Read: Giridih Road Accident: तेज रफ्तार बाइक का कहर, सड़क हादसे में युवक की हालत गंभीर, धनबाद रेफर