Seraikela Kharsawan News : कुकड़ू प्रीमियर लीग में जय मां तारा की टीम बनी चैंपियन

कुकड़ू में आयोजित आठ दलीय कुकड़ू प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ.

By AKASH | October 12, 2025 11:05 PM

चांडिल.

कुकड़ू में आयोजित आठ दलीय कुकड़ू प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक साव मुख्य अतिथि रहे. टूर्नामेंट पिछले चार सप्ताह से लगातार हर शनिवार और रविवार को खेला जा रहा था. इसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच में जय मां तारा टीम ने रामू 11 को हराकर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को 26 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार भी मिले. मुख्य अतिथि अशोक साव ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है. ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक स्फूर्ति बढ़ते हैं. आयोजन समिति ने बताया कि आगे इस तरह के टूर्नामेंट और व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिल सके. मौके पर मनोज मछुआ, विष्णु कुमार, रामभजन कुमार, बसंत पोद्दार, राशिद अंसारी, सुमन पोद्दार, नारायण पोद्दार, संजय कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है