SIR पर बौखलाहट क्यों? मंत्री इरफान अंसारी पर भड़के पूर्व CM चंपाई सोरेन, सरकार से कर डाली बड़ी मांग

Irfan Ansari Controversy: झारखंड में चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चंपाई सोरेन ने मंत्री के बयान को बौखलाहट बताया और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि SIR के जरिये घुसपैठियों के नाम कटने से आदिवासी-मूलवासी समुदाय को अपने प्रतिनिधि चुनने में आसानी होगी. साथ ही इसे लोकतंत्र को मजबूत करने वाला कदम बताया.

By Sameer Oraon | November 24, 2025 7:31 PM

Irfan Ansari Controversy, सरायकेला: चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर झारखंड के मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चंपाई सोरेन ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी का नाम लिये बगैर कहा है कि झारखंड के एक मंत्री द्वारा एसआईआर के खिलाफ दिया गया बयान उनकी बौखलाहट को दर्शाता है. ऐसे उकसाऊ बयान देने वाले मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की जरूरत है. ये बातें उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कही है.

संविधान सिर्फ भारतीय नागरिकों को वोट देने का अधिकार देता है: चंपाई सोरेन

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भारत का संविधान सिर्फ भारतीय नागरिकों को वोट देने का अधिकार देता है. एसआईआर (SIR) के जरिये घुसपैठियों के नाम कटने से झारखंड के आदिवासियों-मूलवासियों को, बिना किसी विदेशी हस्तक्षेप के अपने प्रतिनिधि चुनने में आसानी होगी. झारखंडवासियों को यह पता है कि जो लोग हमारी जमीनें, बहु-बेटियों की अस्मत और सरकारी योजनाओं में हमारे अधिकार को छीन रहे हैं, उन्हें पहचानना और बाहर निकालना जरूरी है.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में मलेरिया विस्फोट! छह माह में मिले 387 मरीज, यह इलाका बना सबसे बड़ा हॉट-स्पॉट

चंपाई सोरेन की अपील- लोकतंत्र- विरोधी ताकतों को दें मुंह तोड़ जवाब

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि एसआईआर के माध्यम से वोटर लिस्ट का यह शुद्धिकरण, भारत के लोकतंत्र को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा, जिसमें हर भारतीय की सक्रिय सहभागिता रहेगी. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है वे इस चुनाव आयोग की इस मुहिम में उनका साथ दें और ऐसी लोकतंत्र- विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें.

Also Read: 8 महीने में एक भी परीक्षा नहीं! बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, JPSC और JSSC के मुद्दे पर भी लपेटा