Seraikela Kharsawan News : डिजिटल सेवा सुनिश्चित करने का निर्देश

सरायकेला : तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए उपायुक्त

By AKASH | November 14, 2025 11:54 PM

सरायकेला.

जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित तकनीकी व डिजिटल सेवाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी विभागों को अपने-अपने पोर्टल पर उपलब्ध डेटा का समयबद्ध अद्यतन सुनिश्चित करने की बात कही. उपायुक्त ने पंचायत भवनों के निर्धारित समय पर खुलने व बंद होने, नागरिकों को सभी मूलभूत सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध कराने व विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने सभी विभागों के समयबद्ध तरीके से संचालित करने को लेकर डीपीओ-यूआइडी को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए उपकरण लगाने का निर्देश दिया और सभी विभागों की उपस्थिति को सुचारू ढंग से शुरु करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है