Seraikela Kharsawan News : प्रमाणपत्र निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश

डीडीसी रीना हांसदा ने शुक्रवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

By AKASH | October 31, 2025 11:32 PM

चांडिल.

डीडीसी रीना हांसदा ने शुक्रवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों से कार्य प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास ,पीएम आवास, जेएस एलपीएस, 15वें वित्त आयोग सहित आकांक्षी प्रखंड में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. डीडीसी ने क्वार्टरों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सभी हल्का कर्मचारियों व सीआइ को जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्रों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि कुकड़ू आकांक्षी प्रखंड है. यहां आइएएस ऑफिसर फील्ड विजिट करेंगे.

कुकड़ू प्रखंड सिर्फ कागजों पर आकांक्षा प्रखंड है : भरत

वहीं, भाजपा के कुकड़ू मंडल अध्यक्ष भरत चंद्र महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुकड़ू प्रखंड सिर्फ कागजों पर आकांक्षा प्रखंड है. यहां के बीडीओ पर सीओ, एमओ, सीडीपीओ आदि का अतिरिक्त प्रभार हैं. दीदीबाड़ी व बागवानी को छोड़कर मनरेगा के तहत कोई भी योजना नहीं चल रही है. मजदूर पलायन कर रहे हैं. उन्होंने मनरेगा के सभी कार्यों को शुरू करने की मांग की. साथ ही योजनाओं में उदासीन रवैया के खिलाफ जन आंदोलन करने की चेतावनी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है