Seraikela News : डीडीसी व डीआरडीए निदेशक ने चांडिल में मनरेगा व आवास योजना का किया निरीक्षण

योजनाओं को समय पर करें पूरा : डीडीसी

By AKASH | May 17, 2025 11:01 PM

सरायकेला.

उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने चांडिल प्रखंड के चिलगू व निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की के द्वारा ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत देवलटांड पंचायत का दौरा कर पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सरकार द्वारा संचालित मनरेगा, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर योजनाओं की वस्तु स्थिति की जानकारी ली गयी. निरीक्षण में लाभुकों के साथ सीधे संवाद स्थापित कर योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने व अपने आस-पास के इच्छुक लोगों को भी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देने को कहा गया. निरीक्षण क्रम में उपस्थित क्षेत्रीय पदाधिकारियों को नियमित क्षेत्र में भ्रमण कर योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण कराने, लाभुकों से संवाद स्थापित कर उनके समस्याओं का नियमानुसार ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है