Seraikela Kharsawan News : नारी शक्ति से आत्मनिर्भर बनेगा भारत : आदित्य

चांडिल स्थित मूनका धर्मशाला में रविवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया.

By AKASH | October 12, 2025 11:12 PM

चांडिल.

चांडिल स्थित मूनका धर्मशाला में रविवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव ने की. संचालन जिला महामंत्री मधु गोराई ने किया. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज महिला सशक्तीकरण आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. चाहे स्वरोजगार हो, उद्योग, कृषि या राजनीति. श्री साहू ने कहा कि नारी शक्ति ही आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है. उन्होंने युवाओं और महिलाओं से आह्वान किया कि वे स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें.

दिवाली पर देसी दीयों का उपयोग करें

उन्होंने कहा कि दीपावली पर हमें विदेशी मोमबत्तियों या इलेक्ट्रिक लाइटों के बजाय देसी मिट्टी के दीयों का प्रयोग करना चाहिए. इससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि स्थानीय कुम्हारों और ग्रामीण कारीगरों को आर्थिक सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तभी पूरा होगा, जब हम अपने त्योहारों में देसी वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू वर्मा, भाजपा नेता नंद जी प्रसाद, सुनील श्रीवास्तव, मधुसूदन गोराई महिला नेत्री अनिता पारित, भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मोर्चा की पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है