Seraikela Kharsawan News : धातकीडीह गांव में एचएलएम ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
चांडिल प्रखंड की भादुडीह पंचायत के धातकीडीह गांव में सोमवार को दो दिवसीय एचएलएम ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता सीजन-4 का शुभारंभ हुआ.
चांडिल.
चांडिल प्रखंड की भादुडीह पंचायत के धातकीडीह गांव में सोमवार को दो दिवसीय एचएलएम ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता सीजन-4 का शुभारंभ हुआ. यह आयोजन सामाजिक संस्था जनसेवा ही लक्ष्य की ओर किया जा रहा है. प्रतियोगिता का शुभारंभ आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के जन्मदिन पर किया गया. श्री महतो ने फुटबॉल मैदान में केक काटकर जन्मदिन मनाया.दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल और बैसाखी का वितरण
पहले दिन आठ टीमों के बीच फुटबॉल मैच हुआ. फाइनल मैच मंगलवार को खेला जायेगा. महरेलाल ने चांडिल अनुमंडल के गांवों से आये दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल और बैसाखी का वितरण किया. कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य केवल समाजसेवा तक सीमित नहीं रह गया है, अब खेल के माध्यम से युवाओं में एकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा भी देना है. नेत्र जांच व दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया. मौके पर आजसू नेता सत्यनारायण महतो, गुरुचरण सिंह, दुर्याेधन गोप, अमूल्य महतो, लक्ष्मीकांत महतो, अरुण महतो, गोपेश महतो, तुलसी महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
