Seraikela Kharsawan News : एसएम स्टील परियोजना को लेकर आदरडीह में हुई पर्यावरणीय लोकसुनवाई

कंपनी बोली- 245 करोड़ निवेश का प्रस्ताव

By AKASH | November 11, 2025 11:09 PM

चांडिल.

नीमडीह प्रखंड के आदरडीह में मंगलवार को प्रस्तावित एसएम स्टील कंपनी परियोजना को लेकर पर्यावरणीय लोकसुनवाई का आयोजन किया गया. लोक सुनवाई की अध्यक्षता एडीसी जयवर्धन कुमार ने की. इस दौरान झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अधिकारी, प्रखंड प्रशासन एवं कंपनी प्रतिनिधि उपस्थित रहे. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के लिए लगभग 520 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जिसमें करीब 245 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. परियोजना से लगभग 1,400 रोजगार अवसर सृजित होंगे, जिनमें 500 प्रत्यक्ष और 900 अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल हैं. वहीं, ग्रामीणों ने कंपनी से संभावित प्रदूषण, जल स्रोतों, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर कई सवाल उठाये. कई ग्रामीणों ने जमीन के मुआवजे की कम दर और अब तक मुआवजा न मिलने की शिकायत भी की तथा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. एडीसी जयवर्धन कुमार ने कहा कि “लोक सुनवाई में ग्रामीणों की सभी बातें और आपत्तियां दर्ज की गयी हैं. पूरी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी. कार्यक्रम में क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेंद्र सिंह, प्रिया कुमारी, सीओ अभय द्विवेदी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है