Seraikela Kharsawan News : एक क्लर्क व दो एएनएम के भरोसे हरिभंजा पीएचसी
एक क्लर्क व दो एएनएम के भरोसे हरिभंजा पीएचसी
खरसावां. खरसावां प्रखंड में सरकारी आंकड़ों में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. एक पीएचसी का संचालन खरसावां के हरिभंजा में हो रहा है. जबकि खरसावां के दितसाही में दूसरे पीएचसी भवन का निर्माण कार्य पांच साल से अधूरा पड़ा है. हरिभंजा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ एक क्लर्क के भरोसे चल रहा है. इस पीएचसी में एक भी डॉक्टर नहीं है. पिछले एक साल से भी अधिक से हरिभंजा पीएचसी बिना चिकित्सक के ही कागजों पर संचालित हो रहा है. पीएचसी में डॉक्टरों की पदस्थापना होने से खरसावां के हरिभंजा व रिडींग पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ पहुंचता. जानकारी के अनुसार, पहले इस पीएसची का संचालन आउटसोर्सिंग के माध्यम से किया जा रहा था. पिछले एक साल से भी अधिक समय से खरसावां के हरिभंजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग के अधीन है. डॉक्टर, फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन की पदस्थापना नहींसरकार की ओर से हरिभंजा पीएचसी के लिए एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन, एक क्लर्क, चार एएनएम, दो अनुसेवक के पद का सृजित किये गये हैं. लेकिन यहां एक क्लर्क व दो एएनएम की ही पदस्थापना की गयी है. चिकित्सक समेत अन्य पद रिक्त हैं. इस कारण पीएचसी से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोगों को उपचार के लिए खरसावां सीएचसी या फिर निजी नर्सिंग होम के भरोसे रहना पड़ रहा है.
दितसाही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पांच साल से लटका
खरसावां के दितसाही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. यहां करीब पांच साल से अस्पताल का निर्माण कार्य बंद है. जानकारी के अनुसार पीएचसी का निर्माण कार्य दो साल के भीतर पूरा करना था. लेकिन पांच साल बाद भी यह अधूरा पड़ा है. लिंटेन तक की ढलाई हो गयी है. इसके बाद संवेदक ने निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया है. इससे गांव के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. बताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य 2019 से बंद पड़ा है. अस्पताल में किये गये निर्माण कार्य के विरुद्ध विभाग की ओर से संवेदक को 47.83 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से शीध्र पीएसची का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है.पीएचसी बनने पर ग्रामीणों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं:
ग्रामीणों का कहना है कि समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में यहां डॉक्टरों की पदस्थापना कर इसे चालू किया जा सकता था. समय पर पीएचसी का निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में कोरोना काल में यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलती, पर कोई देखनेवाला तक नहीं है. इसके चालू होने से दितसाई, रामगढ़, संतारी, ढ़ीपासाई, बंदिराम, चिलकू, लालबाजार, संतारी, विषयगोड़ा, तलसाई सहित कई गावों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ मिलता. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में हो रही देरी का मामला पूर्व में दो बार विस में भी उठ चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
