Seraikela Kharsawan News : बच्चों को रुचिकर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें : एडीसी

बालिका दिवस पर शनिवार को "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ " योजना के अंतर्गत समाहरणालय सभाकक्ष में संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.

By AKASH | October 11, 2025 11:20 PM

सरायकेला.

बालिका दिवस पर शनिवार को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” योजना के अंतर्गत समाहरणालय सभाकक्ष में संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया. एडीसी जयवर्धन कुमार ने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण, सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए समाज के सभी वर्गों का सामूहिक प्रयास जरूरी है. कहा कि बालिकाओं के जीवन में आने वाली चुनौतियों को समझना और उनके अनुभवों को साझा करना समाज की साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की आकांक्षाओं को समझें और उन्हें उनके रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान किशोरियों से उनके अनुभव व शिक्षा के क्षेत्र में उनकी रुचि के बारे में जानकारी ली गयी.

इन्हें किया गया सम्मानित

मैट्रिक की टॉपर एनएसएसएस विद्या मंदिर चांडिल की नेहा हलदर, इंटर कला संकाय की टॉपर प्लस टू उवि खरसावां की उषा महतो, कॉमर्स टॉपर केजीवीबी सरायकेला की नंदिनी सरदार व विज्ञान टॉपर एसएस प्लट टू उवि की शालू जलान के अलावे मिनी राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मार्टफोन व पदक प्रदान कर सम्मानित किया.

राजनगर : उत्कृष्ट निबंध लिखने वाली छात्राओं को मिला सम्मान

राजनगर.

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विश्व सेवा परिषद की ओर से शनिवार को राजनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरगछिड़ा में जागरुकता सह निबंध लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विषय था “बालिका के लिए शिक्षा जरूरी है. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बालिका शिक्षा के महत्व, समान अवसर, समाज में बेटियों की भूमिका तथा शिक्षा से आत्मनिर्भर बनने जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए. छात्राओं के उत्साह और रचनात्मकता ने कार्यक्रम का वातावरण प्रेरणादायक बना दिया. उत्कृष्ट निबंध लिखने वाली बालिकाओं को रोहित कुमार महतो ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है