Seraikela Kharsawan News : शैक्षणिक सुधार व योजनाओं के अनुपालन पर दिया जोर
कुचाई में शिक्षकों की गुरु गोष्ठी, बीइइओ हुए शामिल
खरसावां.
कुचाई प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में सोमवार को विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ संजय कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. गोष्ठी में बीइइओ जोशी ने सरकार की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए उनके अनुपालन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने और संचालन को पारदर्शी रखने के लिए प्रधान शिक्षक जिम्मेदारी से कार्य करें. बैठक में छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक खाता विवरणी जमा कराने, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन प्रमाण पत्र समर्पित करने, मध्याह्न भोजन और एनीमिया की मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. बीइइओ ने जनजातीय गौरव दिवस के लिंक भरने, ‘डहर 2.0’ पोर्टल पर हेबिटेशन मैपिंग डेटा अपलोड करने और ‘वीरगाथा 5.0’ में पंजीकरण कराने से संबंधित प्रगति की समीक्षा की. साथ ही अक्तूबर 2025 के प्रयास प्रतिवेदन, प्रोजेक्ट रेल तथा प्रोजेक्ट इंपैक्ट प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी. उन्होंने सभी प्रतिवेदन नियत समय पर कार्यालय में जमा कराने और मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन सुचारु रूप से करने की बात कही. गुरु गोष्ठी में नाथो महतो, कृष्णा महतो सहित सीआरपी व प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
