Seraikela Kharsawan News : महिलाओं को आजीविका से जोड़ने पर बल

खरसावां : जोरडीहा में आजीविका महिला संकुल समिति की वार्षिक आमसभा आयोजित

By ATUL PATHAK | September 10, 2025 11:27 PM

खरसावां. खरसावां के जोरडीहा में जेएसएलपीएस की ओर से संचालित जोरडीहा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा आयोजित की गयी. वार्षिक आमसभा के दौरान विगत एक वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. बताया गया कि जोरडीहा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति से बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ी हैं. समिति के जरिये सैकड़ों महिलाओं को स्वरोजगार जोड़ा गया. आगे भी महिलाओं को अलग-अलग माध्यमों से आजीविका से जोड़ने का निर्णय लिया गया. वार्षिक आमसभा में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव ने महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक सशक्तीकरण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में जेएसएलपीएस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की. इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण चंद्र प्रधान, सानगी हेंब्रम, जेएसएलपीएस की बीपीएम शुरु कुमारी, सुषमा साहदेव, भक्तू महतो, अमरेश सिंहदेव आदि उपस्थित थे. वार्षिक आम सभा में सखी मंडल की महिलाओं ने नृत्य-संगीत से समां बांधा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है