Seraikela Kharsawan News : डुमरा-चोगाटांड़ में हाथी ने घर का गेट तोड़ा, लौकी व कटहल को बर्बाद किया
डुमरा-चोगाटांड़ में हाथी ने घर का गेट तोड़ा, लौकी व कटहल को बर्बाद किया
चौका. ईचागढ़ प्रखंड के डुमरा और चोगाटांड़ में बुधवार की रात झुंड से बिछड़ा एक हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने डुमरा में बसंत मछुआ के घर का दरवाजा को तोड़ दिया. बसंत मछुआ का खेत में लगी लौकी को नष्ट कर दिया. वहीं, हाथी ने कालीचरण मछुआ,अनिल सिंह मुंडा का खेत में लौकी खेती को रौंदकर नष्ट कर दिया. हाथी ने मिलु सिंह मुंडा के कटहल वृक्ष को नुकसान पहुंचाया है. चोगाटांड़ में रंजीत महतो का खेत में लौकी की फसल को रौंदकर पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. किसानों ने वन विभाग से समुचित मुआवजा की मांग की. ग्रामीणों के अनुसार, कुटाम पहाड़ पर 5 की संख्या में हाथी हैं. शाम ढलते ही हाथियों का झुंड गांव की ओर कूच कर जाता है. वहीं, झुंड से बिछड़ा एक हाथी घरों और फसलों को अपना निशाना बना रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत में है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथी लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. वन विभाग हाथियों को खदेड़ने पर ध्यान नहीं दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
