Seraikela Kharsawan News : डॉ हेडगेवार ने हिंदुओं को एकजुट करने का काम किया : मनोज

संघ शताब्दी वर्ष पर सरायकेला में रविवार को आरएसएस ने पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया

By ATUL PATHAK | September 28, 2025 10:10 PM

सरायकेला. संघ शताब्दी वर्ष पर सरायकेला में रविवार को आरएसएस ने पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया. स्वयंसेवकों ने पूरे सरायकेला क्षेत्र का भ्रमण किया और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया. जमशेदपुर विभाग कार्यवाह मनोज कुमार गिरि ने कहा कि डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वाभिमान को जगाने के लिए वर्ष 1925 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की और हिंदू समाज को एकजुट करने का कार्य किया. हमें आपसी भेदभाव व जाती प्रथा को भूलकर और संगठित होकर देश के सर्वांगीण विकास में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा. नप के पूर्व उपाध्यक्ष सह स्वयंसेवक मनोज चौधरी ने कहा कि आज देश सामरिक दृष्टि से मजबूत व आत्मविश्वास से परिपूर्ण हुआ है. स्वयंसेवक ललित चौधरी ने कहा कि राष्ट्र व समाज की उन्नति के लिये एकजुट होना होगा. मौके पर जिला संघचालक सत्यनारायण अग्रवाल, विजय लाल गौर, गोविंद साह, ललित चौधरी, नारायण कुमार, पार्थ सारथी आचार्य, दिलीप जी, पुलक सतपथी, अरुण सेकसरिया, अरुण चौधरी, अभय अग्रवाल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है