देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, झारखंड के राज्यपाल रहते खरसावां के शहीदों को दी थी श्रद्धांजलि
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया है. सीपी राधाकृष्णन का झारखंड से कनेक्शन रहा है. वे झारखंड के 11वें राज्यपाल रह चुके हैं. राज्यपाल रहते वे दो बार सरायकेला-खरसावां आ चुके हैं. खरसावां शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले वे पहले राज्यपाल हैं. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने परिजनों से भी मुलाकात की थी.
CP Radhakrishnan: खरसावां (सरायकेला खरसावां), शचिंद्र कुमार दाश-सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे. उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की है. विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को इन्होंने एनडीए उम्मीदवार के रूप में 152 वोटों से हराया है. सीपी राधाकृष्णन का झारखंड से कनेक्शन रहा है. वे झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं. राज्यपाल रहते वे दो बार सरायकेला-खरसावां जिले में आ चुके हैं. सीपी राधाकृष्णन खरसावां शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले पहले राज्यपाल हैं. एक जनवरी 2024 को झारखंड के राज्यपाल रहते हुए सीपी राधाकृष्णन खरसावां आए थे. उन्होंने खरसावां शहीद बेदी पर आदिवासी परंपरा के अनुसार तेल डालने के साथ साथ पुष्प चढ़ा कर परिक्रमा भी की थी. इस दौरान शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की थी.
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पहुंचे थे किसान मेला
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए झारखंड के तत्कालीन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा था कि शहीदों को श्रद्धांजलि देना उनके लिए गौरवशाली क्षण है. आधुनिक झारखंड में शहीद स्थल को अहम स्थान बताया था. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद खरसावां के गोंदपुर में आयोजित प्रमंडल स्तरीय किसान मेला में भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के नये उपराष्ट्रपति, चुनाव में सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया
सरायकेला में आम लोगों से लेकर कलाकारों से किया था संवाद
झारखंड का राज्यपाल रहते हुए सीपी राधाकृष्णन ने सरायकेला और चाईबासा का भी दौरा किया था. सरायकेला और चाईबासा में सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास के लिए कई सुझाव दिए थे. सरायकेला में आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों से संवाद किया था. इस दौरान उन्होंने सरायकेला के छऊ नृत्य की जमकर सराहना की थी. सरायकेला के छऊ मुखौटे की भी सराहना की थी. सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सरायकेला-खरसावां के लोगों में भी काफी खुशी देखी जा रही है.
झारखंड के 11 वें राज्यपाल थे सीपी राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन झारखंड के 11वें राज्यपाल बनाए गए थे. झारखंड में वह 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक वह राज्यपाल रहे.
