Seraikela Kharsawan News : वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलायेगी कांग्रेस : रंजन

चाईबासा के कांग्रेस भवन में रविवार को जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक हुई.

By AKASH | October 12, 2025 11:10 PM

चाईबासा.

चाईबासा के कांग्रेस भवन में रविवार को जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक हुई. श्री बोयपाई ने कहा कि भाजपा वोट चोरी कर रही है. इसके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बनें. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबूतों के साथ उजागर किया है कि कैसे बीजेपी ने कर्नाटक में वोट चोरी को अंजाम दिया. यह अभियान जिला के सभी प्रखंड और नगर में चलेगा. बैठक का संचालन कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष मो.सलीम ने किया. बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि अनुप्रिया सोय, सुभाष नाग, जिला महासचिव अशोक बारिक, लियोनार्ड बोदरा, अविनाश कोड़ाह, सचिव जगदीश सुंडी, जानवी कुदादा, रितेश तामसोय, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर, सकारी दोंगो, जदोराय मुंडरी, चंद्र भूषण बिरुवा, गंगा राम बोयपाई, मंडल अध्यक्ष जनार्दन गोप, पंचायत अध्यक्ष धनश्याम पुरती, नगर उपाध्यक्ष सुभाष राम तुरी, महासचिव डॉ. क्रांति प्रकाश , वरीय कांग्रेसी राज किशोर शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है