Seraikela Kharsawan News : बच्चों को मिलेगा हेल्दी पोषण

धोबाडीह व पठानमारा आंगनबाड़ी केंद्र में झारखंड का पहला बीएन शिशु घर शुरू

By ATUL PATHAK | September 9, 2025 11:20 PM

सरायकेला. सरायकेला के पठानमारा और धोबाडीह आंगनबाड़ी केंद्रों को मंगलवार को बीएन शिशु घर के रूप में विकसित किया गया. यह झारखंड में बीएन ग्रुप का पहला केंद्र है, जिसे इम्पैक्ट फॉर न्यूट्रिशन परियोजना के तहत शुरू किया गया है. इस पहल में पोषण अभियान, मिशन सक्षम आंगनबाड़ी और नीति आयोग के आकांक्षी जिला व ब्लॉक कार्यक्रम शामिल हैं. डीसी नितिश कुमार सिंह ने केंद्र का उद्घाटन किया और पोषण वाटिका में पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की.इन आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और माताओं के लिए बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ वातावरण और पोषण संबंधी जागरूकता के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. बीएन वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक मानस रघुवंशी ने कहा कि ये केंद्र नन्हें बच्चों की शिक्षा और पोषण का पहला आधार हैं, जहां वे सुरक्षित महसूस करेंगे और स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर होंगे. वहीं, अंक फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक किशोर ने कहा कि ग्रामीण आंगनबाड़ी सशक्तीकरण से जीवन स्तर में ठोस सुधार संभव होगा. इस अवसर पर सत्या ठाकुर,सुरुचि प्रसाद, सावित्री सिन्हा सहितकई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है