Seraikela Kharsawan News : सरायकेला छऊ मुखौटों ने रांची में बिखेरी सांस्कृतिक छटा

रांची में आयोजित ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखंड और गोवा की कला-संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला

By ATUL PATHAK | September 9, 2025 11:14 PM

सरायकेला. रांची में आयोजित ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखंड और गोवा की कला-संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला. इस अवसर पर सरायकेला शैली के छऊ मुखौटों की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रही. प्रदर्शनी का नेतृत्व गुरु सुशांत कुमार महापात्र ने किया, जिनके साथ उनके पुत्र सुमित महापात्र और श्रीजगन्नाथ आर्ट स्कूल, सरायकेला के अन्य कलाकार भी सम्मिलित हुए. विभिन्न थीमों पर आधारित छऊ मुखौटों का प्रदर्शन किया गया तथा दर्शकों को लाइव मुखौटा निर्माण का डेमोंस्ट्रेशन भी दिखाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित इजेडसीसी चेयरमैन एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और निदेशक आशीष कुमार गिरि ने इस प्रदर्शनी की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है