Seraikela Kharsawan News : चांडिल में एक नंबर रेलवे फाटक अस्थायी रूप से बंद, रोष
रेलवे ने चांडिल बाजार बस स्टैंड स्थित एक नंबर रेलवे फाटक केएस-7 को रविवार( 2 नवंबर) से अस्थायी रूप से बंद कर दिया.
चांडिल.
रेलवे ने चांडिल बाजार बस स्टैंड स्थित एक नंबर रेलवे फाटक केएस-7 को रविवार( 2 नवंबर) से अस्थायी रूप से बंद कर दिया. रेलवे द्वारा लगाये गये सूचना पट्ट में बताया गया है कि नागरिक और यात्री अब आवागमन के लिए बने भीतरी पुल (अंडरपास) से आवागमन करें. रेलवे के इस निर्णय से स्थानीय लोगों में रोष है. शनिवार को सिकली, कदमडीह और कॉलेज बस्ती के कई लोग फाटक के पास पहुंचे और बंदी का विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास का निर्माण काम अभी पूरा नहीं हुआ है, फिर भी रेलवे ने फाटक को बंद किया, जिससे कई गांवों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि अब ईदगाह, कब्रिस्तान, बड़ा हनुमान मंदिर, कॉलेज और हॉस्टल जाने में अतिरिक्त लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. विशेषकर सिंहभूम कॉलेज के छात्रों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है. ग्रामीणों ने मांग की है कि बंद रेलवे फाटक के पास एक फूट ओवरब्रिज बनाया जाये ताकि पैदल आने-जाने वालों के लिए सुविधा बनी रहे. मौके पर मुखिया मनोहर सिंह सरदार, पंचायत समिति सदस्य रजिया सुल्ताना, समाजसेवी महताब आलम, रूपेश दा, असलम अंसारी, मोहम्मद मुस्ताक, योगेश जायसवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
