Seraikela Kharsawan News : ईचागढ़ व तिरुलडीह में अवैध खनन रोकने को लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

डीएमओ के नेतृत्व में ईचागढ व कुकड़ू में चला छापेमारी अभियान

By ATUL PATHAK | October 12, 2025 11:11 PM

सरायकेला.

ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना क्षेत्र में जिला खनन विभाग की टीम ने डीएमओ ज्योतिशंकर सतपथी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया. दरअस्ल, विभाग को बालू के अवैध खनन व परिवहन की शिकायत मिल रही थी. विभागीय टीम ने बालू लदे वाहनों को रोककर परिवहन से संबंधित कागजात व लदे खनिज की मात्रा की जांच की. मौके पर डीएमओ ने कहा कि किसी हाल में बालू का अवैध उठाव व परिवहन नहीं होने देंगे. इसके लिए लगातार अभियान चलेगा. टीम ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान किसी व्यक्ति या वाहन को अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त नहीं पाया गया. इस दौरान टीम ने ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना क्षेत्रों में पूर्व में लगे सीसीटीवी कैमरों व चेकनाका का निरीक्षण किया. इसमें अवैध खनन की प्रभावी निगरानी के लिए हाई-रिज़ॉल्यूशन व नाइट विज़न कैमरा लगाये जाने को लेकर चांडिल के एसडीओ संग चर्चा की. दो अन्य स्थलों की पहचान कर कैमरा लगाने की पहल की गयी, ताकि बालू का अवैध उठाव व परिवहन नहीं हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है