Video: झारखंड के सरायकेला में बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रिश्वत लेते बड़ा बाबू अरेस्ट

ACB Trap: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल के बड़ा बाबू खेत्र मोहन महतो को 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के अफसर गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | April 28, 2025 3:17 PM

ACB Trap: सरायकेला-खरसावां-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को करप्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एसीबी की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल के बड़ा बाबू को 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बड़ा बाबू का नाम खेत्र मोहन महतो है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अफसर आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-28-at-4.19.01-PM.mp4

ग्रुप बीमा का पैसा निकलवाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

जमशेदपुर एसीबी की टीम ने आज सरायकेला खरसावां जिले में कार्रवाई की है. एसीबी के डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि बड़ा बाबू द्वारा उनके विभाग में अनुकंपा पर नौकरी कर रहे राहुल कुमार नामक कर्मी ने उनके पिता के ग्रुप बीमा का पैसा निकलवाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी. राहुल कुमार रिश्वत नहीं देना चाहते थे.

ये भी पढ़ें: CUJ और NUSRL में शिक्षा एवं शोध के लिए MoU, स्टूडेंट्स और टीचर्स को मिलेगा ये लाभ

ये भी पढ़ें: धालभूमगढ़ में सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत

एसीबी की जांच में सही पाया गया मामला

अनुकंपा पर नौकरी कर रहे राहुल कुमार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी. उसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया. जांच में मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Naxal News: महिला नक्सली सुनीता मुर्मू ने बोकारो में किया सरेंडर, बतायी ये वजह

ये भी पढ़ें: Ghatshila News: मऊभंडार चौक पर भीषण आग, 5 दुकानें खाक, लाखों का नुकसान

ये भी पढ़ें: Video: बंधक सीओ को छुड़ाने गये थे अधिकारी, हो गया बवाल, जमकर चले पत्थर, लाठीचार्ज, कई घायल, वाहन क्षतिग्रस्त