दिलीप कुमार सरायकेला और बचन लाल यादव बने खरसावां के बीइइओ

सरायकेला : अवर शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों का स्थानांतरण व पदस्थापना के तहत बेसिक स्कूल तमाड़ के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार को प्रोन्नति देते हुए सरायकेला, बेसिक स्कूल कुंडू के प्रधानाध्यापक बचन लाल यादव को खरसावां का प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बनाया गया है. हंटरगंज चतरा के बीइइओ कमल प्रसाद तांती को राजनगर का बीइइओ बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 5:02 AM

सरायकेला : अवर शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों का स्थानांतरण व पदस्थापना के तहत बेसिक स्कूल तमाड़ के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार को प्रोन्नति देते हुए सरायकेला, बेसिक स्कूल कुंडू के प्रधानाध्यापक बचन लाल यादव को खरसावां का प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बनाया गया है. हंटरगंज चतरा के बीइइओ कमल प्रसाद तांती को राजनगर का बीइइओ बनाया गया है.

सरायकेला बीइइओ अरुण कुमार झा, बेसिक स्कूल राजनगर के संजय जोशी व तपन सतपति, बेसिक स्कूल धातकीडीह के दिनेश दंडपात, बेसिक स्कूल गम्हरिया के प्रमीला कुमारी प बंदगांव के बीइइओ शिव प्रसाद मुंडा को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान गम्हरिया का व्याख्याता बनाया गया है. राजनगर के बीइइओ संजय कुमार सिंह को डायट गम्हरिया का व्याख्याता बनाया गया है.

बेसिक स्कूल राजनगर के सुधायम साव का स्थानांतरण करते हुए बेसिक स्कूल गम्हरिया का प्रधानाध्यापक बनाया गया जबकि बेसिक स्कूल गम्हरिया की प्रधानाध्यापिका अनिता सिन्हा का स्थानांतरण बेसिक स्कूल गोविंदपुर पूर्वी सिंहभूम किया गया है. सभी नवप्रोन्नत व स्थानांतरित पदाधिकारियों को 31 मई तक नवपदस्थापित स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

जिले के कई बीइइओ व व्याख्याता का हुआ स्थानांतरण