सरायकेला. अडाणी पावर प्लांट के विरोध में झाविमो ने दिया धरना, कहा
प्रदीप यादव पर से मुकदमा वापस लेने की मांग... पार्टी की ओर से राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन सरायकेला : गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के विरोध व पार्टी नेता प्रदीप यादव पर से झूठे मुकदमा को वापस लेने की मांग को लेकर झाविमो सरायकेला प्रखंड व नगर कमेटी ने प्रखंड […]
प्रदीप यादव पर से मुकदमा वापस लेने की मांग
पार्टी की ओर से राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन
सरायकेला : गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के विरोध व पार्टी नेता प्रदीप यादव पर से झूठे मुकदमा को वापस लेने की मांग को लेकर झाविमो सरायकेला प्रखंड व नगर कमेटी ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शंभु मंडल ने कहा कि सरकार गलत तरीके से जमीन का अधिग्रहण कर अडाणी ग्रुप को देना चाहती है. जमीन अधिग्रहण में काफी
अनियमितता भी बरती गयी है
. जिलाध्यक्ष ने सरकार को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार गरीबों के जमीन को उद्योगपतियों को देकर गरीबों को विस्थापित करना चाहती है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि गोड्डा के जिस जमीन को सरकार अडाणी ग्रुप को देना चाहती है वह पूर्ण रूप से सिंचित भूमि है और यहां किसान खेती भी करते हैं. जिलाध्यक्ष ने एसटीपी एक्ट का हवाला देते हुए कहा कि सरकार जमीन का अधिग्रहण सिर्फ जनहित एवं सार्वजनिक कार्य के लिए ही कर सकती है.
लेकिन राज्य सरकार जबरदस्ती जमीन का अधिग्रहण कर उद्योगपतियों को देना चाहती है. जिसका पार्टी द्वारा विरोध किया जा रहा है. धरना- प्रदर्शन के पश्चात पार्टी की ओर से राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाने एवं झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की गयी है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बीएन सिंह, दाड़का माझी, शेख सहबाज, सुदीप मन्ना व कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
