Seraikela Kharsawan News : ईचा के रघुनाथ मंदिर में पर्यटकों के लिए सुविधा बढ़ाने की मांग
राजनगर : प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मिलकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का रखा प्रस्ताव
राजनगर.
प्रखंड के ईचा गांव स्थित श्री श्री रघुनाथजी महाप्रभु मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मांग पर शुक्रवार को रिटायर कर्नल दिनेश कुमार सिंह देव, राजेश्वर सिंह देव और छऊ गुरु तपन कुमार पटनायक ने उपायुक्त नितिश कुमार सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि इस संबंध में राजनगर के बीडीओ ने प्रस्ताव भेजा है. प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर और चाईबासा की ओर से ईचा मंदिर पहुंचने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए चालियामा रोड हेड और बांकसाई रोड हेड पर दो अलग-अलग गेट निर्माण का सुझाव दिया. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि वे संबंधित टीम को स्थल निरीक्षण कर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश देंगे.कल्चर व एडवेंचर टूरिज्म पर चर्चा
उपायुक्त के साथ बैठक में छऊ नृत्य व सांस्कृतिक उत्कर्ष केंद्र स्थापित करने पर विचार-विमर्श हुआ. वहीं, रुरल आर्ट सेंटर, एडवेंचर टूरिज्म, इको और कल्चरल टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म, वॉटर स्पोर्ट्स और खरकई रिवर फ्रंट डेवलपमेंट जैसी व्यापक योजनाओं पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा कि इन परियोजनाओं में निजी संस्थाओं व टाटा फाउंडेशन जैसे कॉर्पोरेट हाउस को जोड़ा जा सकता है. जिला प्रशासन सहयोग देने के लिए तैयार है.पर्यटन से जुड़े युवाओं को प्रशिक्षण देने का आश्वासन
उपायुक्त के साथ बैठक में टूरिस्ट गाइड, फोटोग्राफर, टूर ऑपरेटर और बोट ऑपरेटर के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था पर बातचीत हुई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इच्छुक युवाओं की सूची जिला पर्यटन पदाधिकारी को भेजी जाये. अगली ट्रेनिंग वर्कशॉप में इन्हें शामिल किया जायेगा. मालूम हो कि झारखंड की युवा कल्याण, सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति से स्वीकृति के बाद रघुनाथ जी महाप्रभु मंदिर, भीमखंदा, काशिदा डैम, गोबिंदपुर व डिबाडीह शहीद ग्राम, बोंगा डांडु बुरु झील के सौंदर्यीकरण की दिशा में पहल गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
