Seraikela Kharsawan News : बच्चों ने दिखायी वैज्ञानिक सोच

डेफोडिल किड्स इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल सरायकेला में शुक्रवार को प्रधानाध्यापिका निर्मला त्रिपाठी की अध्यक्षता में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी.

By AKASH | December 5, 2025 10:33 PM

सरायकेला.

डेफोडिल किड्स इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल सरायकेला में शुक्रवार को प्रधानाध्यापिका निर्मला त्रिपाठी की अध्यक्षता में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें विद्यालय के कक्षा चार और पांच के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता सह समाज सेवी जलेश कवि, आर सेनगुप्ता व नीलांबर सिंहदेव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बच्चों ने विज्ञान से संबंधित एक से बढ़कर एक मॉडल का प्रदर्शन किया. जलेश कवि ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं. आर सेनगुप्ता ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को दिखाया. विज्ञान प्रदर्शनी में एकता महतो, प्रियांशु साहू, रेहांश रेवान साहू, निशा पड़िहारी, आराध्य रजक, रोहन रजक, अंकित पटनायक, आदर्श महतो, पीयूष नाग मोदक, देवयांजना मोहंती, आरव नाग, रितेश महतो, जुझार टुडू, सोनाली महतो व इशांत राउत ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है