कुचाई: गुड़गुदरी व अरुवां में भक्तों ने दिखायी हठभक्ति

खुद को कष्ट देकर अपने आराध्य को प्रसन्न करने की परंपरा है हठभक्ति... भक्तों ने अंगारों पर किया नृत्य खरसावां : चड़क पूजा के समापन पर कुचाई के अरुवां व गुड़गुदरी गांव में शिव भक्तों ने हठभक्ति की मिसाल पेश की. अरुवां के शिव मंदिर के समक्ष पारंपरिक घट-पाट निकालने के बाद भोक्ताओं ने अंगारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 5:32 AM

खुद को कष्ट देकर अपने आराध्य को प्रसन्न करने की परंपरा है हठभक्ति

भक्तों ने अंगारों पर किया नृत्य
खरसावां : चड़क पूजा के समापन पर कुचाई के अरुवां व गुड़गुदरी गांव में शिव भक्तों ने हठभक्ति की मिसाल पेश की. अरुवां के शिव मंदिर के समक्ष पारंपरिक घट-पाट निकालने के बाद भोक्ताओं ने अंगारों पर चल कर हठ भक्ति दिखायी. वहीं मन्नत पूरी होने कई भक्त कांटों पर लेट कर भक्ति दिखायी. मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसी तरह की कुचाई के गुड़गुदरी में भी भक्तों ने हुक के सहारे लटक कर दो चक्कर लगाये. वहीं कई भक्तों नेे पटरे पर गाड़े गये कांटी पर सो कर अपने आराध्य देव से किया हुआ वायदा पूरा किया. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. मौके पर गांव के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की भी गयी. ग्रामीणों के अनुसार हठ भक्ति की यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है.