वेतन रोकने का दिया निर्देश डीसी ने पांच इंजीनियर को किया शो कॉज

उपायुक्त ने विकास योजनाओं की समीक्षा की... कई योजनाओं को माह अंत तक चालू करने का निर्देश सरायकेला : जिला उपायुक्त घोलप रमेश गोरख ने जिला में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में आइएपी की चार योजनाओं में धीमी प्रगति पर डीसी ने आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कुल पांच इंजीनियर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 4:40 AM

उपायुक्त ने विकास योजनाओं की समीक्षा की

कई योजनाओं को माह अंत तक चालू करने का निर्देश
सरायकेला : जिला उपायुक्त घोलप रमेश गोरख ने जिला में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में आइएपी की चार योजनाओं में धीमी प्रगति पर डीसी ने आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कुल पांच इंजीनियर को शो-कॉज जारी करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया. उन्होंन ने फरवरी के अंत कर आइएपी की लंबित योजनाओं को पूरा करने व कोर्ट कैंपस में लगाये जा रहे स्वच्छ व शीतल पेयजल योजना को माह के अंत तक चालू करने तथा डीडीसी की अध्यक्षता में टीम गठन कर पानी का रेट तय करने का निर्देश दिया.
डीसी ने विकास योजनाओं में गुणवत्ता पर कोताही बरते जाने पर सीधे अभियंताओं व संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. सभी अभियंताओं को सुबह आठ बजे से ही फील्ड में जाने का निर्देश दिया.