शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

सीनी : सीनी के पंसस राम प्रकाश महतो के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन खूंटी सांसद कड़िया मुंडा को दिया गया. जिसमें कहा गया है कि सीनी स्थित वार्ष्णेय प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाये. साथ ही सीनी पंचायत के गांव पदमपुर से रखाकौचा तक सड़क निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 4:53 AM

सीनी : सीनी के पंसस राम प्रकाश महतो के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन खूंटी सांसद कड़िया मुंडा को दिया गया. जिसमें कहा गया है कि सीनी स्थित वार्ष्णेय प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाये. साथ ही सीनी पंचायत के गांव पदमपुर से रखाकौचा तक सड़क निर्माण कार्य पूरा करने, रखाकौचा में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य पूरा करने व कोयरा गांव में मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण पूरा करने की मांग की गयी है.