समाज की सेवा करते हैं पत्रकार: डीसी
जिला समाहरणालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन... सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी के श्रीनिवासन व एसपी इंद्रजीत महथा उपस्थित थे. इस अवसर पर डीसी के श्रीनिवासन ने कहा कि पत्रकार विपरीत परिस्थिति में भी अपने कार्य […]
जिला समाहरणालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन
सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी के श्रीनिवासन व एसपी इंद्रजीत महथा उपस्थित थे. इस अवसर पर डीसी के श्रीनिवासन ने कहा कि पत्रकार विपरीत परिस्थिति में भी अपने कार्य में लगे रहते हैं एवं समाज की सेवा करते हैं.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चार स्तंभ है. जब तीन स्तंभ हिल जाता है तब मीडिया ही उन स्तंभों को मजबूती प्रदान करता है. एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा कि जिला में पुलिस जन सुरक्षा जन विकास के तहत काम कर रही है. पुलिस पत्रकारों को भी पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है. साथ ही इसके लिए इंस्पेक्टर व थाना स्तर पर भी
पत्रकारों के साथ व्यवहारिक रूप से पेश आने व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को निर्देशित करने की बात कही. कार्यक्रम को डीडीसी इकबाल आलम अंसारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ राहुल भारती ने किया. मौके पर जिला के कई पत्रकार उपस्थित थे.
जीने के अधिकार पर मिली जानकारी
