अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, मौत

सरायकेला निवासी जोगन मार्डी की रविवार को हुई मौत... अपनी बहन के घर रपचा गांव जा रहा था मृतक जमशेदपुर : सरायकेला के रहने वाले जोगन मार्डी (18) का अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविवार को मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए गम्हरिया पुलिस ने उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 6:19 AM

सरायकेला निवासी जोगन मार्डी की रविवार को हुई मौत

अपनी बहन के घर रपचा गांव जा रहा था मृतक
जमशेदपुर : सरायकेला के रहने वाले जोगन मार्डी (18) का अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविवार को मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए गम्हरिया पुलिस ने उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना 30 अक्तूबर की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जोगेन मार्डी अपने दोस्त कृष्णा मार्डी के साथ बाइक से अपनी बहन के घर रपचा गांव जा रहा था. उसी दौरान गम्हरिया थानांतर्गत विद्युत मोड़ पर पीछे से आ रही अज्ञात वाहन से बाइक को जोरदार धक्का मार दिया.
इससे जोगेन की मौके पर मौत हो गयी. वहीं कृष्णा मार्डी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कृष्णा को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के पास से मिले पहचान पत्र और फोन नंबर से परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे.
वांदना पर्व पर गौधन संवर्धन का लिया संकल्प
गौशाला में पशु की पूजा करती महिला.
धान की बाली से तैयार किये गये मुकुट पहना कर की गयी गौ की पूजा