सरायकेला में निकली झाविमो की संकल्प यात्रा

सरायकेलाः स्थानीय बस स्टैंड में झाविमो की और से संकल्प यात्र निकाली गयी. संकल्प यात्र में झाविमो कार्यकत्र्ताओं ने बस स्टैंड से रैली निकाल कर सरायकेला के विभिन्न पांड्रा, मुडकुम, तिरिबिला के अलावे कई ग्रामीण क्षेत्र का मोटरसाइकिल से भ्रमण किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष बीएन सिंह, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो इमरान, नगरध्यक्ष उमेश सिंहदेव, शानो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 4:12 AM

सरायकेलाः स्थानीय बस स्टैंड में झाविमो की और से संकल्प यात्र निकाली गयी. संकल्प यात्र में झाविमो कार्यकत्र्ताओं ने बस स्टैंड से रैली निकाल कर सरायकेला के विभिन्न पांड्रा, मुडकुम, तिरिबिला के अलावे कई ग्रामीण क्षेत्र का मोटरसाइकिल से भ्रमण किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष बीएन सिंह, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो इमरान, नगरध्यक्ष उमेश सिंहदेव, शानो दास, मन्ना सुदीप के अलावे कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.