पीजी में प्रत्याशी देगी स्टूडेंट यूनियन

आज दोपहर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति... सरायकेला : काशी साहू महाविद्यालय, सरायकेला में छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को प्राचार्य एसके बागची की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई निर्णय लिये गये. इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य श्री बागची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:41 AM

आज दोपहर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

सरायकेला : काशी साहू महाविद्यालय, सरायकेला में छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को प्राचार्य एसके बागची की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई निर्णय लिये गये. इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य श्री बागची ने बताया कि चुनावी अधिसूचना के तहत मंगलवार को कॉलेज में छात्र-छात्राओं के मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाता सूची में कला,
वाणिज्य, विज्ञान संकाय के कुल 2,436 मतदाताओं का नाम दर्ज है. बताया कि मतदाता सूची में किसी का नाम छूट गया हो या किसी प्रकार की त्रुटि पर बुधवार दोपहर 02:30 बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. संशोधन के पश्चात चुनाव समिति द्वारा बुधवार शाम चार बजे अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. बैठक में चुनाव एवं सलाहकार समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.