स्कूल गेट पर छात्रों को बोलेरो ने रौंदा, एक मरा

सरायकेला : मैट्रिक का रिजल्ट लेने के लिए एनआर स्कूल के मुख्य गेट पर खड़े चार छात्रों को बेलगाम बोलेरो ने रौंद दिया. इससे सरायकेला के सिजुडीह निवासी छात्र धीरज गोप की मौके पर ही मौत हो गयी. मुडकुम गांव के मंगल सिंह सरदार, अजय गोप व दुर्योधन तांती गंभीर रूप से घायल हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 8:11 AM

सरायकेला : मैट्रिक का रिजल्ट लेने के लिए एनआर स्कूल के मुख्य गेट पर खड़े चार छात्रों को बेलगाम बोलेरो ने रौंद दिया. इससे सरायकेला के सिजुडीह निवासी छात्र धीरज गोप की मौके पर ही मौत हो गयी. मुडकुम गांव के मंगल सिंह सरदार, अजय गोप व दुर्योधन तांती गंभीर रूप से घायल हो गये. बोलेरो में सवार साउथ-ईस्ट कंपनी का कर्मचारी संदीप कुमार भी घायल हो गया.

घटना सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे की है. स्थानीय लोगों व पुलिस ने घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल मंगल सिंह सरदार को अधिक चोट लगी है. उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में रेफर किया गया. घटना के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया.

डीसी ने दिया भरोसा : घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की कतार लग गयी. उपायुक्त के श्रीनिवासन घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाया. उन्होंने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया.