सरायकेला-खरसावां-अड़की सड़क एनएच में होगा तब्दील
खरसावां : सरायकेला से खरसावां, कुचाई होते हुए खूंटी के अड़की तक की सड़क जल्द ही एनएच में तब्दील हो जायेगी. 72 किमी की इस सड़क को राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील करने की अनुशंसा राज्य सरकार के पास की है.... राज्य के कुल 12 सड़कों को एनएच में तब्दील करने की अनुशंसा […]
खरसावां : सरायकेला से खरसावां, कुचाई होते हुए खूंटी के अड़की तक की सड़क जल्द ही एनएच में तब्दील हो जायेगी. 72 किमी की इस सड़क को राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील करने की अनुशंसा राज्य सरकार के पास की है.
राज्य के कुल 12 सड़कों को एनएच में तब्दील करने की अनुशंसा राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार के पास की गयी है. सूत्रोें से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही इस पर निर्णय हो जायेगा. इसके पश्चात डीपीआर बना कर सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सरायकेला, खरसावां, कुचाई. दलभंगा होते हुए यह सड़क अड़की में तमाड़ से खूंटी तक जाने वाली सड़क से जुड़ेगी. तमाड़ से खूंटी तक की पीडब्लूडी सड़क को भी एनएच में तब्दील करने की अनुशंसा राज्य सरकार द्वारा की गयी है.
जून तक एनएच 33 से जुड़ जायेगा खरसावां
जून तक खरसावां भी एनएच 33 से सीधा जुड़ जायेगा. करीब 48 करोड़ की लागत से खरसावां को एनएच 33 से जोड़ने के लिए खरसावां व रडगांव के बीच सड़क का निर्माण किया जा रहा है. विभाग के सहायक अभियंता मनोज झा ने बताया कि जून के अंत तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उक्त सड़क के बन जाने से खरसावां ही नहीं बल्कि सराकेला, चाईबासा, चक्रधरपुर के लोगों को भी राजधानी रांची जाने में सहूलियत होगी.
एनएच 75 से जुड़ेगा कुचाई:कुचाई प्रखंड को चक्रधरपुर स्थित एनएच 75 में जोड़ने के लिए टोक्लो होते हुए चक्रधरपुर तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
28 किमी किमी की इस सड़क का निर्माण कार्य जारी है. अगले दो से तीन माह में इस सड़क का भी निर्माण पूरा हो जायेगा.
