सरायकेला विस : गांवों में बंपर व शहर में सुस्त वोटिंग ने उड़ायी नेताओं की नींद

सरायकेला विस क्षेत्र में 70.98 प्रतिशत हुआ मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:56 PM

प्रताप/धीरज, सरायकेला

सिंहभूम संसदीय सीट के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में बंपर व शहरी क्षेत्र में कम वोटिंग ने नेताओं की नींद उड़ा दी है. विस क्षेत्र में 70.98 प्रतिशत मतदान हुआ है. विस में तीन अन्य (किन्नर) मतदाताओं ने भी मतदान किया है. इसमें एक सरायकेला प्रखंड, एक राजनगर व एक गम्हरिया प्रखंड के हैं. हालांकि, सरायकेला शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत ठीक रहा है. आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में कम मतदान हुआ है. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों में 35 से 50 प्रतिशत मतदान हुए हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के कुछ बूथ पर 92 प्रतिशत तक मतदान हुआ है.

जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद नहीं बढ़ा मतदान

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विगत दो माह से लगातार स्वीप कार्यक्रम चलाने के बावजूद मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ा. शहरी क्षेत्र के लोगों ने घरों से निकलकर वोट डालने में उदासीनता दिखायी है.

2019 की तुलना में 0.46 प्रतिशत कम पड़े वोट

सरायकेला विस क्षेत्र में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 71.44 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2024 में 0.46 प्रतिशत मतदान घट गया. वर्ष 2024 में 70.98 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सरायकेला : बूथ 354 में 80.68% मतदान

सरायकेला शहरी क्षेत्र के 12 बूथों में 72.71 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. सबसे अधिक बूथ संख्या 354 प्राइमरी स्कूल दीवानसाही में 80.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे कम बूथ संख्या 345 सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 59.98 प्रतिशत मतदान हुआ है. शहरी क्षेत्र में 3846 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है, जबकि 3934 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

किस बूथ में कितने वोट पड़े

बूथ संख्या 343 प्रावि सरगीडीह : 941

बूथ संख्या 344 गांधी पाठशाला राजबांध :725बूथ संख्या 345 सरस्वती शिशु मंदिर : 520

बूथ संख्या 346,केवीपीएस बालिका उवि : 436बूथ संख्या 347,अपग्रेड मिडिल स्कूल वार्ड नं चार : 897

बूथ संख्या 348, सामुदायिक भवन कम वार्ड कार्यालय सरायकेला : 720बूथ संख्या 349: उमवि राजकीय कन्या सरायकेला : 605

बूथ संख्या 350:उमवि वार्ड नं दो : 467बूथ संख्या 351:सामुदायिक विवाह भवन इंद्रटांडी : 614

बूथ संख्या 352 नगरपालिका ओडिया मवि : 499

बूथ संख्या 353,प्रावि धोबासाही : 738बूथ संख्या 354 प्रावि दीवानसाही : 618

सुदूरवर्ती पंचायत हुदु में 82.97 प्रतिशत वोटिंग

सरायकेला विस की सुदूरवर्ती पंचायत हुदु में इस बार जमकर वोटिंग हुई है. 82.97 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. सरायकेला बूथ संख्या एक अपग्रेड मिडिल स्कूल हातनादा में 757 मतदाताओं ने वोट किया है. बूथ संख्या दो उमवि हुदू में 531, बूथ संख्या तीन प्रावि कुनामार्चा में 513, बूथ संख्या चार में उमवि कुमारडाही में 658, उमवि रघुनाथपुर लेफ्ट साइड में 793 व उमवि रघुनाथपुर राइट साइड में 580 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

सरायकेला विस : इन छह बूथों पर सबसे कम वोट हुआ

बूथ संख्या 53 कालिकापुर टिस्को सामुदायिक भवन टायो कॉलोनी : 35.01 प्रतिशत

बूथ संख्या 54 रिक्रिएशन क्लब टायो कॉलोनी : 37.95 प्रतिशत

बूथ संख्या 56,उमवि सालडीह लेफ्ट साइड : 43.13 प्रतिशत

बूथ संख्या 135, प्रावि एनएसी आदित्यपुर : 44.04 प्रतिशत

बूथ संख्या 106, इंस्पेक्शन भवन स्वर्णरेखा परियोजना आदित्यपुर : 41.43 प्रतिशत

बूथ संख्या 124, सेंट्रेल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर रूम नंबर दो : 46.36 प्रतिशत

सबसे अधिक वोट प्रतिशत वाले बूथ

बूथ संख्या 206 उमवि रायबासा : 92.41 प्रतिशत

बूथ संख्या 422,युएमएस सोनारडीह : 92.40 प्रतिशत

बूथ संख्या 209 राजकीय मवि नुवागढ़ मध्य भाग : 91.33 प्रतिशत

बूथ संख्या 60, प्रावि कुचीडीह : 91.48 प्रतिशत

बूथ संख्या 385,एनपीएस बड़ातलिया : 91.20 प्रतिशत

बूथ संख्या 223, एनपीएस शोभापुर : 91.09 प्रतिशत

बूथ संख्या 207, राजकिय मवि नुवागढ दायां भाग : 91.11 प्रतिशत

…जीते के अपने-अपने दावे…

लोकसभा चुनाव में सरायकेला विस में भाजपा को सदैव बढ़त मिलती रही है. इस बार भी भाजपा को अच्छी बढ़त मिलेगी. सिंहभूम संसदीय सीट से भाजपा की जीत तय है.

– मनोज चौधरी, विस सह संयोजक

सिंहभूम संसदीय सीट पर झामुमो की जीत तय है. ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं ने खुल कर मतदान किया है. सिंहभूम में 30 वर्ष बाद झामुमो का सिंबल चुनावी मैदान में है.

– सोनाराम बोदरा, जिप अध्यक्ष सह झामुमो नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है