उर्द्धव उरांव फुटबॉल प्रतियोगिता 20 से

खरसावां : स्व उर्द्धाव उरांव स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 20 व 21 नवंबर को आयोजित की जायेगी. उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रसोराज उरांव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जोजोडीह पंचायत के 14 फुटबॉल टीमों को नि:शुल्क एंट्री दी जायेगी, जबकि अन्य क्षेत्र से आने वाले 32 टीमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 8:15 AM

खरसावां : स्व उर्द्धाव उरांव स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 20 व 21 नवंबर को आयोजित की जायेगी. उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रसोराज उरांव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जोजोडीह पंचायत के 14 फुटबॉल टीमों को नि:शुल्क एंट्री दी जायेगी, जबकि अन्य क्षेत्र से आने वाले 32 टीमों से 501 का प्रवेश शुल्क लिया जायेगा. प्रतियोगिता में आठ टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया जायेगा. पुरस्कार वितरण स्थानीय विधायक दशरथ गागराई करेंगे.