खरसावां में चला स्वच्छता अभियान

खरसावां : गांधी जयंती पर खरसावां के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित खरसावां पंचायत सचिवालय में मुखिया मंजु बोदरा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता संजय प्रसाद, सहायक अभियंता अनिल सामड, कविता पांडेय, जीतवाहन मंडल, नयन नायक, संदीप मंडल, पहलवान पुष्टी, एएनएम पुर्णेश्वरी नंदा व जल साहियाओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:41 AM
खरसावां : गांधी जयंती पर खरसावां के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित खरसावां पंचायत सचिवालय में मुखिया मंजु बोदरा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता संजय प्रसाद, सहायक अभियंता अनिल सामड, कविता पांडेय, जीतवाहन मंडल, नयन नायक, संदीप मंडल, पहलवान पुष्टी, एएनएम पुर्णेश्वरी नंदा व जल साहियाओं ने झाडू लगा कर साफ सफाई की.
चिलकु पंचायत सचिवालय में मुखिया सविता मुंडारी, उप मुखिया प्रभाकर मंडल ने स्वच्छता अभियान चलाया. अन्य पंचायतों में भी पंचायत प्रतिनिधियों ने झाडू लगा कर साफ सफाई की. साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया. मौके पर स्वच्छता को लेकर सपथ पाठ किया गया.