जनता की उम्मीदों को पूरा करेंगे: गागराई

बिरसा स्टेडियम में जनता दरबार लगा, विधायक ने समस्याएं सुनी, कहा खरसावां : कुचाई के बिरसा स्टेडियम में विधायक दशरथ गागराई ने बुधवार को जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभाग के पास समस्या को भेज कर समाधान के लिये अनुशंसा की. जनता दरबार को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 8:55 AM
बिरसा स्टेडियम में जनता दरबार लगा, विधायक ने समस्याएं सुनी, कहा
खरसावां : कुचाई के बिरसा स्टेडियम में विधायक दशरथ गागराई ने बुधवार को जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभाग के पास समस्या को भेज कर समाधान के लिये अनुशंसा की. जनता दरबार को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास योजना तैयार कर क्षेत्र का विकास करेंगे. अधिकारियों से जनता की समस्या का त्वरित समाधान करने को कहा.
उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा हर क्षेत्र में विकास करेंगे. जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें प्रतिनिधि के रुप में चुना है, उस उम्मीद को पूरा करेंगे. मौके पर उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये जागरुकता पर भी बल दिया. विधायक ने कहा कि 25 जुलाई तक आमदा पावर सब स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया, तो 26 को पावर सब स्टेशन में तालाबंदी कर दी जायेगी.
जनता दरबार में बिजली विभाग का कोई अभियंता नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की. विधायक ने सरकारी अधिकारियों से सरकार की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने को कहा. संचालन सत्येंद्र मुंडा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुरेश सोय ने दिया.
छाया रहा बिजली का मुद्दा: जनता दरबार में मुख्य रुप से इंदिरा आवास, बीपीएल कार्ड, अनियमित बिजली की आपूर्ति, पीडीएस में अनियमितता, स्कूल में अक्सर शिक्षकों के गायब रहने, सिंचाई की समस्या, कुचाई हाट में केरोसिन तेल की कालाबाजारी, वृद्धा पेंशन का मुद्दा लोगों ने रखा. इसमें लोगों ने एक स्वर में बिजली विभाग में व्याप्त अनियमितता तथा बिजली विभाग के अभियंता व बिजली मिस्त्री की मनमानी को प्रमुखता से उठाया. विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
जनता दरबार में विधायक के अलावा बीडीओ साइमन मरांडी, सीओ प्रभात भूषण सिंह, डीइओ हरिशंकर राम, एमओ जगदेव मंडल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, डॉ शिव चरण हांसदा, बीएओ विद्या भूषण सिंह व अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.