रथ मेले में उमड़ी भीड़

सरायकेला: सरायकेला के मौसाबाड़ी यानी गुंडिचा मंदिर में प्रभु जगन्नाथ के बलभद्र व सुभद्रा संग पहुंचने के बाद लगने वाली मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस नौ दिवसीय मेले के पहले दिन लोगों ने मंदिर पर प्रभु जगन्नाथ के साथ-साथ भगवान के दशावतार के दर्शन किये. प्रभु का दर्शन कर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:05 PM

सरायकेला: सरायकेला के मौसाबाड़ी यानी गुंडिचा मंदिर में प्रभु जगन्नाथ के बलभद्र व सुभद्रा संग पहुंचने के बाद लगने वाली मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस नौ दिवसीय मेले के पहले दिन लोगों ने मंदिर पर प्रभु जगन्नाथ के साथ-साथ भगवान के दशावतार के दर्शन किये. प्रभु का दर्शन कर लोगों ने मेले का जमकर आनंद लिया. मेले में सपरिवार पहुंच रहे लोगों के लिए मनोरंजन के लिए भरपूर साधन है. मेले में लगायी गयी सभी दुकानों में सोमवार शाम को भीड़ देखी गयी. मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस के जवान पहरेदारी में तैनात रहे.