महिला एसएचजी को मिलेगी दस हजार की सीड़मनी
-एक साल या उससे पुराने महिला स्वयं सहायता समूहों को ही मिलेगी राशि-डीसीसी ने सभी बीडीओ से मांगी महिला एसएचजी की सूचीसंवाददाता, खरसावां. चालू वित्तीय वर्ष में सरायकेला-खरसावां जिले के एक वर्ष या एक वर्ष से अधिक समय से गठित महिला स्वंय सहायता समूहों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रति स्वंय सहायता समूहों को दस हजार रुपये […]
-एक साल या उससे पुराने महिला स्वयं सहायता समूहों को ही मिलेगी राशि-डीसीसी ने सभी बीडीओ से मांगी महिला एसएचजी की सूचीसंवाददाता, खरसावां. चालू वित्तीय वर्ष में सरायकेला-खरसावां जिले के एक वर्ष या एक वर्ष से अधिक समय से गठित महिला स्वंय सहायता समूहों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रति स्वंय सहायता समूहों को दस हजार रुपये के सीड़मनी की राशि दी जायेगी. जिला के उप विकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने सभी बीडीओ को पत्र लिख कर स्वंय सहायता समूहों को सीड़मनी की राशि उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रपत्र में सक्रिय महिला स्वंय सहायता समूहों की विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराने को कहा है. डीडीसी अंसारी ने बीडीओ को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सक्रिय महिला स्वंय सहायता समूहों की विवरणी की जांच कर प्रतिवेदन जमा करें. साथ में समूहों के बैंक खाता की छाया प्रति भी संलग्न करें, ताकि समूहों के खाते में राशि भेजी जा सके.साथ ही सूचित करें कि उक्त समूहों को पूर्व में सीड़मनी एंव परिक्रमी निधि मिली है या नहीं.
