मलेरिया डेंजर जोन में वितरित होगी मेडिकेटेड मच्छरदानी

फोटो29 एसकेएल 5 – डॉ जुझार मांझी.प्रतिनिधि, सरायकेलाबरसात के साथ ही होने वाली मलेरिया, फाइलेरिया, जापानी इंसफेलाइटिस बीमारियों से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं जिला के मलेरिया के डेंजर जोन के रूप में चिह्नित क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण करेगी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:04 PM

फोटो29 एसकेएल 5 – डॉ जुझार मांझी.प्रतिनिधि, सरायकेलाबरसात के साथ ही होने वाली मलेरिया, फाइलेरिया, जापानी इंसफेलाइटिस बीमारियों से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं जिला के मलेरिया के डेंजर जोन के रूप में चिह्नित क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण करेगी. इसके लिए विभाग द्वारा साढ़े पांच लाख मच्छरदानी आबंटन के लिए सरकार के समक्ष प्र्रस्ताव भेजा है. इस संबंध में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी ने बताया कि जिला के कई गांव मलेरिया जोन के रूप में चिह्नित हैं. अगर सरकार द्वारा आबंटन दिया गया तो उन चिह्नित गांवों में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जायेगा. ताकि लोग मलेरिया से प्रभावित नहीं हों.वर्ष 2011 से नहीं मिला है मच्छरदानी का आबंटनजिला को वर्ष 2011 से मच्छरदानी का आबंटन नहीं मिला है. जिसके कारण मच्छरदानी का वितरण नहीं हो सका है. वर्ष 2011 में जिला में साठ हजार मच्छरदानी प्राप्त हुआ था. इसके बाद से आबंटन सरकार द्वारा नहीं दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विगत वर्ष 2014 में मच्छरदानी आबंटन के लिए पत्र मिला था. परंतु मच्छरदानी प्राप्त नहीं हुआ.