बीरभूम के बाल सुधार गृह में है सरायकेला की आठ वर्षीया बच्ची

प्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला के लुपुंग के कृष्णा मार्डी की आठ वर्षीया बच्ची सुशीला मार्डी बीरभूम पश्चिम बंगाल के बाल सुधार गृह में परिजनों के इंतजार में समय काट रही है. इस आठ वर्षीया नाबालिग बच्ची को खोज निकाला है जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर ने. श्री ठाकुर ने बताया कि सूत्रों से खबर मिलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला के लुपुंग के कृष्णा मार्डी की आठ वर्षीया बच्ची सुशीला मार्डी बीरभूम पश्चिम बंगाल के बाल सुधार गृह में परिजनों के इंतजार में समय काट रही है. इस आठ वर्षीया नाबालिग बच्ची को खोज निकाला है जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर ने. श्री ठाकुर ने बताया कि सूत्रों से खबर मिलने के बाद विभाग द्वारा पता लगाया गया, तो पता चला कि सरायकेला की एक लड़की बीरभूम के बाल सुधार गृह में है. लड़की से पूछताछ के दौरान वह सिर्फ अपना नाम सुशीला मार्डी, पिता कृष्णा मार्डी व गांव लुपुंग बता पा रही है. श्री ठाकुर ने कहा कि अभिभावक का पता चल जाने के बाद बच्ची को सुपुर्द कर दिया जायेगा. साथ ही बच्ची बीरभूम कैसे पहुंची, यह विभाग द्वारा जांच की जा रही है. अभिभावक बच्ची के बारे में अधिक जानने के लिए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से मिल सकते हैं.