टेंपो पलटा, बच्च समेत 5 घायल

सरायकेला राजनगर सड़क पर तिरिबिला पुल के समीप हुआ हादसा सरायकेला : सरायकेला राजनगर सड़क पर तिरिबिला पुल के समीप टेंपो पलट जाने से एक बच्च समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज हेतु सरायकेला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला से राजनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:05 AM
सरायकेला राजनगर सड़क पर तिरिबिला पुल के समीप हुआ हादसा
सरायकेला : सरायकेला राजनगर सड़क पर तिरिबिला पुल के समीप टेंपो पलट जाने से एक बच्च समेत पांच लोग घायल हो गये.
सभी घायलों को इलाज हेतु सरायकेला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला से राजनगर स्थित सरगछिड़ा गांव टेंपो में सवार हो कर एक परिवार के छह सदस्य जा रहे थे.
रास्ते में दिघी गांव की उर्मिला कैवर्त भी टेंपो में सवार हो गयी. जैसे ही टेंपो तिरिबिला गांव पहुंचा कि साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में टेंपो पलट गयी और उसमें सवार जोबा लोहार, वंदना लोहार, गंगामुनी लोहारिन, नारायण लोहार, उर्मिला कैवर्त घायल हो गये.