केएस कॉलेज व सिंहभूम कॉलेज में शुरू होगी बीएससी व पीजी की पढ़ाई

सरायकेला. काशी साहु महाविद्यालय में बीएससी व पीजी की पढ़ाई व सिंहभूम कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो व भाजपा नेता गणेश महाली ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इस दौरान पढ़ाई चालू करने के अलावा अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए छात्र संघ द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:04 PM

सरायकेला. काशी साहु महाविद्यालय में बीएससी व पीजी की पढ़ाई व सिंहभूम कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो व भाजपा नेता गणेश महाली ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इस दौरान पढ़ाई चालू करने के अलावा अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए छात्र संघ द्वारा किये जा रहे आंदोलन की भी जानकारी दी. नेतादय ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत इन दो कॉलेज में बीएससी व पीजी की पढ़ाई बंद कर दी गयी है, जिससे जिला के गरीब आदिवासी ग्रामीण छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित हो रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता गणेश महाली ने बताया सीएम दास ने दूरभाष पर कुलपति से वार्ता कर एक माह के अंदर कॉलेज में बीएससी व पीजी की पढ़ाई शुरू करने को कहा. साथ ही कहा कि जो भी तकनीकी समस्याएं हैं उसे अविलंब दुर किया जाये और पढ़ाई शुरू किया जाये.